31. 'छक्के छुड़ाना' मुहावरे का क्या अर्थ हैं?
                  (A) पराजित कर देना
                (B) छक्का लगाना
                (C) ताली बजाना
                (D) हार जाना
                उत्तर-   (A)
     32. 'अत्यधिक क्रोध करना' किस मुहावरे द्वारा अभिव्यक्त होता है?
                (A) आँखों में गड़ना
                (B) आँखों का काँटा होना
                (C) आँखों में खून उतरना
                (D) आँखें चार होना
                उत्तर-   (C) 
  33. 'साँच को आँच नहीं' इसका अर्थ है?
                 (A) सच्चाई कभी जलती नहीं
                (B) सच्चे को आग लगती नहीं
                (C) सच्चा अच्छा नहीं है
                (D) सच्चे को डरने की आवश्यकता नहीं है
                उत्तर-  (D)
   34. 'चोली दामन का साथ' का अर्थ है 
                (A) गहरी दोस्ती
                (B) कटु शत्रुता
                (C) दोस्ती निभाना
                (D) दोस्ती चलाना
                उत्तर-  (A) 
  35. 'थोथा चना बाजे घना' का अर्थ है
                 (A) खाली चना अधिक आवाज करता है
                (B) थोथा चना कभी नहीं बजता
                (C) ओछा आदमी अपने महत्व का अधिक बखान करता है
                (D) चना भाड़ में आवाज करता है
                उत्तर-  (C)
   36. 'समरथ को नहीं दोष गोसाई' का अर्थ है?
                (A) समर्थ में ही सारे दोष होते हैं
                (B) सबल का कोई दोष नहीं दिखता
                (C) सबल दोषी होकर भी दोष को छुपा लेता है
                (D) समर्थ सदा दोषी होते हैं
                उत्तर-  (B) 
    37. 'आँखों का पानी ढलकना'
                (A) अत्यन्त प्रिय होना
                (B) बेशर्म बन जाना
                (C) अक्ल आ जाना
                (D) धोखा देना
                उत्तर-  (B) 
  38. आकाश से बातें करना 
                 (A) असम्भव काम कर दिखाना
                (B) घमण्ड करना
                (C) काफी ऊँचा होना
                (D) आकाशवाणी  में काम करना
                उत्तर-  (C) 
  39. नीचे पंक्तियों के सामने उनके अर्थ लिखे हैं। इनमें से गलत अर्थ वाली पंक्ति छाँटिए?
                 (A) लंगोटी में फाग खेलना- दरिद्रता में आनन्द
                (B) गाल बजाना- डींग मारना
                (C) पटरी बैठना- विचार मिलना
                (D) कौड़ी का तीन- बहुत अच्छा होना
                उत्तर-  (D)
  40. ''बेवकूफ मत समझना.......'' वाक्य को पूरा करो। 
                  (A) मैं भी उल्टी गंगा बहाना जानता हूँ
                (B) मैंने कच्ची गोलियाँ नहीं खेली हैं
                (C) मैं दुःखती रग पर हाथ रख सकता हूँ
                (D) मैं भी दिन में तारे देख सकता हूँ
                उत्तर- (B)